शिक्षा
अब जेबीटी का रिजल्ट तुरंत निकाले और बैच वाइज भर्तियों को जल्द किया जाय शुरू
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हिमाचल इकाई के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने जेबीटी का रिजल्ट को तुरंत निकालने की और बैच वाइज भर्तियों को शुरू करने का सरकार से आग्रह किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोज रोजगार दिलाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है और कोर्ट में केस होने की वजह से जेबीटी की भर्तियां रुक गई थी जिसकी वजह से कमीशन क्वालीफाई करने वाले बच्चों का रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ था तथा रिजल्ट डिक्लेअर ना होने की वजह से बैच वाइज भर्ती अभी रुक गई थी। आज इस फैसले से जेबीटी की भर्तियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए प्रदेश के सभी जेबीटी बंदूक बधाई



