रणवीर सिंह जिलाध्यक्ष
राज्य स्तरीय आम सभा की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकनाथ जिला लाहौल स्पीति में को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा ने की। बैठक में प्रदेश भर से आये लगभग १२० प्रवक्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक में वर्ष 2022-25 के लिये जिला लाहौल-स्पीति के लिये चुनाव भी करवाए गए। जिसमें राम लाल लोढता (प्रदेश वित् सचिव) एवं विजय कुमार शर्मा (प्रदेश संयुक्त सचिव) ने बतौर पर्यवेक्षक अपनी भूमिका निभाई।
बैठक में सर्वसमति से रणवीर सिंह को जिलाध्यक्ष नरेश लाल को जिला महासचिव एवं नीम राज को जिला वित्त सचिव के रूप में चुना गया। राज्य कार्यकारिणी एवं उपस्थित प्रवक्ताओं द्वारा उक्त निर्वाचित पदाधिकारिओं को बधाई दी गई एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा जिला कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित जिलाध्यक्ष, महासचिव व वित् सचिव को अधिकृत किया गया। अन्य जिलों के चुनावों की तिथियों एवं स्थान के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति पर भी आम सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य कार्यकारिणी के चुनाव अक्टूबर माह 2022 में करवाने पर भी आम सभा ने अपनी स्वीकृति प्रदान की मुख्याध्यापकों के पद हेतु पद्दोनत प्रवक्ताओं की लिए विकल्प की अधिसूचना शीघ्र जारी करने एवं पद्दोनत प्रधानाचार्यों को शीघ्रतिशीघ्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में नियुक्ति प्रदान करने बारे भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन काल्टा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, करम चंद ठाकुर, महासचिव देस राज कटवाल, उपाध्यक्ष विनोद बंसल एवं वित् सचिव राम लाल लोढता प्रदेश आई0 टी0 सेल संयोजक श्री दीपक वर्मा जिला शिमला अध्यक्ष अजय वर्मा उपस्थित रहे।



