स्वास्थ्य
अब रिपन में त्वचा रोग से मिलेगी राहत..

डॉ योगराज वर्मा एमडी डर्मेटोलॉजी ने संभाला रिप्पन अस्पताल में स्किन का कार्यभार.
शिमला के रिपन अस्पताल में काफी लंबे समय से स्किन के डाक्टर का पद खाली था। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। त्वचा से जुड़ी समस्याओं के मरीजों को निराश होकर वापस जाना पड़ता था। परंतु अब डॉक्टर योगराज वर्मा ने रिपन में इस खाली पद को भर दिया है।तथा , रिपन अब इलाज के लिए तैयार है ।लिहाजा अब रिपन में त्वचा से जुड़े वििभिन्न रोगो का इलाज शुरू हो गया है.।
असर टीम से पूजा की रिपोर्ट



