विविध

जल जांच लैबोरेटरी में रिक्त पद, कैसे हो जांच

 

हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ से सबधित ” जल गुणवत्ता प्रयोगशाला परीक्षण कर्मचारी संघ की एक वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष अरुण ठाकुर की अध्यक्षता में हुई, जिसमे प्रदेश की 65 लैब के कर्मचारियों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की । बैठक में संगठन के महासचिव राजीव भारद्वाज सहित समस्त पदाधिकारी उपस्तिथ रहे। गहन चर्चा के उपरांत 5 मांगो को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाने पर सहमति बनी, जिसमे सबसे पहली मांग रखी गयी कि विभाग की 14 जिलास्तरीय प्रयोगशालाओं हेतु सरकार शीघ्र कैमिस्ट के 14 पद स्वीकृत करें, ताकि असिस्टेंट कैमिस्टों को भी पूरे सेवाकाल में एक पदोन्नति मिल सके, इसके अलावा प्रदेश की समस्त लैबोरेटरी में रिक्त चल रहे 39 पदों को भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर के माध्यम से भरे जाने की मांग रखी गयी, ताकि जलपरिक्षण का कार्य बेहतर ढंग से चल सके। इसके अलावा बैठक में मांग रखी गयी कि असिस्टेंट केमिस्टों व लैब अस्सिस्टेंट को उनकी योग्यता अनुसार संशोधित वेतनमान दिया जाए व जलपरिक्षण प्रयोगशालाओ में आउटसोर्स पर बिल्कुल भी तैनाती न कि जाए तथा इस महत्वपूर्व कार्य की जिमेवारी आउटसोर्स कर्मियों को न देते हुए विभागीय नियमित तौर पर तैनात असिस्टेंट कैमिस्टों को दी जाए। संगठन के महासचिव राजीव भारद्वाज ने कहा कि समस्त मांगो पर सहमति के उपरांत मांगपत्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष एल0ड़ी0 चौहान के साथ-साथ प्रदेश सरकार , प्रमुख अभियंता, समस्त मुख्य अभियंता व डायरेक्टर डब्लू एस0एस0ओ0 को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेक्षित किया गया व मांग रखी गयी कि शीघ्र मांगो पर प्रदेश सरकार उचित कार्यवाही करें ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close