विविध

राष्ट्र सेवा सर्वोपरि, हर युवा में हो मातृभूमि की रक्षा का जज़्बा: कर्नल डी. आर. गार्गी

No Slide Found In Slider.

 

7 एचपी (आई) एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) शिमला का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प-136 और 138 का शुभारंभ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी की अध्यक्षता बुधवार को किया गया। इस कैम्प में शिमला, मंडी और सोलन ज़िलों के स्कूलों एवं महाविद्यालयों से 1200 एनसीसी कैडेट्स मंडी ज़िला के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोंग में भाग ले रहे हैं। यह शिविर 4 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। पहले प्रशिक्षण चरण में 600 एनसीसी कैडेट्स और दूसरे एनसीसी प्रशिक्षण चरण में 600 एनसीसी कैडेट्स को आर्मी की बेसिक ट्रेनिगं के साथ विभिन्न तरह की गतिविधियों जैसे ड्रिल, वेपन ट्रेनिंग, मैप रीडिंग, योगा, आपदा-प्रबंधन, गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रशिक्षण, मार्चपास्ट, पौधरोपण, सामाजिक कार्य, सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा खेलों का प्रशिक्षण कैडेट्स को दिया जाएगा। एनसीसी कैडेट्स को संबोधन से पहले कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डी. आर. गार्गी को एनसीसी कैडेट्स को गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उसके पश्चात कर्नल डी. आर. गार्गी ने एनसीसी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कैडेट अनुशासन का पालन करते हुए एनसीसी प्रशिक्षण कैम्प से जो कुछ सीख कर जाएंगे इससे कैडेट्स का मानसिक तथा बौधिक विकास भी होगा और बेहतर इंसान के साथ बेहतर नागरिक बनेगें। कर्नल गार्गी ने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा युवा संगठन है जो युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने, हर क्षेत्र में सफलता, राष्ट्र रक्षा और रक्षा क्षेत्र में करियर बनाने के लिए मंच प्रदान करता है।

No Slide Found In Slider.
No Slide Found In Slider.

कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कैम्प में मैप रीडिंग, ड्रिल, फील्ड क्राफ्ट और हथियारों का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ लीडरशिप के गुण, जीवन में अनुशासन का महत्व, एकता, राष्ट्र-भक्ति, राष्ट-प्रेम तथा अन्य आर्मी के मुख्य बिंदुओं पर कैडेट्स को जानकारी दी जाएगी। कर्नल डी. आर. गार्गी ने कहा कि राष्ट्र सेवा सर्वपरि है, भारत का हर युवा में हो मातृभूमि की रक्षा का जज़्बा।

कर्नल गार्गी ने स्वच्छता पर भी बल दिया और कैडेट्स को समझाया की स्वच्छता से किस तरह जीवन को सुधारा जा सकता है और सभी को अपने आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस प्रशिक्षण कैम्प में 7 एचपी एनसीसी शिमला की ओर से आर्मी ट्रेनिंग जेसीओ , ट्रेनिंग टीम, सहायक एनसीसी अधिकारी एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के लिए मौजूद रहेंगें ।

कर्नल गार्गी ने कहा कि प्रशिक्षण कैम्प को सुचारू रूप से चलाने के लिए कैडेट्स और ट्रेनिंग स्टाफ की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा ताकि कैम्प के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न ही और स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने करसोंग स्कूल प्रबंधन का एनसीसी प्रशिक्षण के लिए सहयोग के लिए आभार जताया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close