बजट सत्र: अब कोई भी हिमाचलवासी यूक्रेन में नहीं

“मुख्य मंत्री का यूक्रेन में फंसे छात्रों के बारे में वक्तव्य”
हिमाचल मुखमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में अपने वक्तव्य में कहा है कि यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से उत्पन्न संकट में वहां में फंसे कुछ प्रदेशवासियों की सकुशल वापसी के बारे में, मैं नियमित रूप से सदन को अवगत करवाता रहा हूं।
प्रदेश मुख्यमंत्री का कहना है कि मुझे कहते हुए संतोष हो रहा है कि हमारे पास उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रदेश के सभी छात्र व अन्य व्यक्ति यूक्रेन से सुरक्षित व सकुशल निकल आए हैं । अब कोई भी हिमाचलवासी यूक्रेन में नहीं है।
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और सकुशल वापसी के लिए पूर्ण संवेदनशीलता से केन्द्र सरकार ने हर संभव प्रयास किया। यूक्रेन की एयर स्पेस बंद होने के कारण पड़ोसी देशों में 04 केंद्रीय मंत्रियों को विशेष रूप से तैनात किया । यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सीमावर्ती देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से ‘ऑपरेशन गंगा के तहत वापिस लाया गया तथा प्रत्येक भारतीय नागरिक की सकुशल वापसी सुनिश्चित की गई। मैं इसके लिए केन्द्र सरकार का आभार प्रकट करता हूं।प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली अथवा मुम्बई पहुंचने पर प्रदेशवासियों को वापिस उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई।
यूक्रेन की स्थिति एक वैश्विक संकट है। यह संकटकाल शीघ्र समाप्त हो, ऐसी मैं कामना करता हूं।



