विविध
ग्राम पंचायत देउरी धार मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन

ग्राम पंचायत देउरी धार मे विशेष ग्राम सभा का आयोजन राष्ट्रिय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष मे किया गया। जिसमें पंचायत प्रधान भगत राम और सचिव यानसिंह, उप प्रधान हेमराज, सव्ही पंचायत सदस्य व् इस कार्यक्रम मे महिला मंडल ,स्वयम सहायता समूह व स्कूल के छात्र छात्रओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे विशेष तौर पर सेवानिवृत पुलिस विभाग के SHO योगराज, CHT लारजी सब्जाचंद ,अधयापक नुर्म , ज्ञान चंन्द, मोहिंदर पाल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।



