कोरोना अलर्ट: आयुष विभाग द्वारा 1254 किट प्रदान की गई
भंजराडू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आयुष विभाग की किट आयुष रक्षक किट जारी की गई
आज भंजराडू में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आयुष विभाग की किट आयुष रक्षक किट जो कि कोविड या कोविड के लक्षणों से युक्त रोगियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए रोग प्रतिरोध वर्धक कीट है उसे किशन कपूर सांसद सदस्य विक्रम जरयाल मुख्य सहित विधायक हंसराज विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक पवन नैयर विधायक व जियालाल विधायक की उपस्थिति में रोगियों की सुरक्षा के लिए जारी किया। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि जिला चंबा के लिए आयुष विभाग द्वारा 1254 किट प्रदान की गई है जो सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध होगी ताकि कोविड या कोविड के लक्षणों से युक्त रोगी की प्राण रक्षा हो सके।
डॉ दिनेश कुमार ने लोगों से यह अपील की है कि सभी कोविड नियमों का पालन करें वह आवश्यक होने पर मास्क का प्रयोग करें। नियमित हाथ की जल से सफाई करें। उचित दूरी बनाए व संतुलित भोजन करें और कोविड के लक्षण होने पर तुरंत जांच करवाएं ताकि कोविड को रोका जा सके।




