अभ्यास वर्ग क्यों?

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ शिमला विभाग का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग रा आ व मा वि कल्पा ( किन्नौर) में 23 अप्रैल को प्रारम्भ हुआ जो 24 अप्रैल तक चला। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ने की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा उदघाटन सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ रहे, जिन्होंने संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए अभ्यास वर्ग की आवश्यकता पर बल दिया। अभ्यास वर्ग क्यों? विषय पर भी उद्बोधन रखा।
द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता प्रांत महा मंत्री डॉ माम राज पुंडीर जी रहे, जिन्होंने संगठन परिचय पर अपना व्याख्यान रखा। तृतीय सत्र में अखिल भारतीय सचिव पवन मिश्रा जी का मार्गदर्शन मिला।
अभ्यास वर्ग के द्वितीय दिवस भी तीन सत्र आयोजित हुए, जिसमें रामपुर विभाग प्रचारक मान गोपी का बौधिक उद्बोधन रहा। समापन सत्र में मिश्रा जी ने आजादी का अमृत महोत्सव अभियान पर सभी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। किन्नौर जिला कार्यकारिणी द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। शिमला विभाग के इस प्रांतीय अभ्यास वर्ग में विशेष रूप से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सचिव पवन मिश्रा जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद,प्रांत महामंत्री माम राज पुंडीर,अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, अतिरिक्त संगठन मंत्री नरेश शर्मा, पुरेन्दर शर्मा, तिर्था नंद, राजेंद्र शर्मा, बलबीर नेगी व छ: जिलों के जिलाअध्यक्ष, जिला महामंत्री व 70 कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।


