विविध

छोग टाली विद्यालय की अनूठी पहल मेधावी विद्यार्थियो को करवाया विधान सभा भ्रमण

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली ने अपने विद्यालय के मेधावी छात्र एवम् छात्राओं तथा राष्ट्रीय खेलों हेतु चयनित विद्यार्थियों के लिए युथ क्लब प्रभारी सुरेश ठाकुर एवम् इको क्लब प्रभारी अलका भलेईक के नेतृत्व में एतिहासिक शहर शिमला का एक दिवसीय टूर आयोजित किया। इस दौरान जहां एक ओर विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा संस्थान तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा का सम्पूर्ण

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

अवलोकन किया वहीं इन्होंने माननीय उच्च न्यायलय, औक ओवर , मुख्य्मंत्री कार्यालय आदि के बाहरी दृश्य तथा एतिहासिक रिज मैदान, एतिहासिक अतिथि गृह पीटर हॉफ आदि घूमने का भी आनंद लिया। आदरणीय विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा ने विधानसभा के एतिहासिक कौंसिल चेंबर तथा भारत की केंद्रीय धारासभा ( सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेंबली) हेतु अंग्रजी हकुमत के दौरान 1925 ईसवी में पहले भारतीय चुने हुए अध्यक्ष विट्ठल भाई पटेल की पृष्ठभूमि पर अपने अमूल्य विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा किए वही माननीय विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने विधान सभा की कार्यवाही तथा विधायक चयन प्रक्रिया पर विद्यार्थीयों को अवगत करवाया। साथ ही सभी विद्यार्थियों को उस गरिमामय एतिहासिक कॉन्सिल चेंबर का आंतरिक भ्रमण करवाया जहां बैठकर सरकार तथा प्रतिपक्ष हिमाचल प्रदेश के हितार्थ विभिन्न महत्त्वपूर्ण विषयों पर विधानसभा सत्र में चर्चा करते है तथा प्रदेश की जनकल्याणकारी नीतियों का निर्माण करते है । वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान, राजूराम उनियाल, दलीप शर्मा ,राम लाल सूर्या तथा रामलाल ठाकुर ने बताया कि कॉन्सिल चेंबर का यह अवलोकन विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षको के लिए भी एक एतिहासिक अनुभव रहा। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने इस सफल आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यद्यपि इस बार समय के अभाव के कारण अनुमति के वावजूद भी विद्यार्थी राजभवन का दीदार नहीं कर पाए तथापि विद्यालय का प्रयास होगा कि आगामी वर्षों में विद्यार्थियों के लिए राजभवन तथा मशोबरा स्थित द रिट्रीट,राष्ट्रपति निवास का शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाए। ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य कमलेश शर्मा तथा विद्यालय प्रबंधन समित के अध्यक्ष देश राज ठाकुर ने विद्यालय प्रशासन की प्रशंशा करते हुए कहा कि जहां यह शैक्षणिक भ्रमण समूह के सदस्यों के लिए अविस्मरणीय अनुभव रहा वही अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरक सिद्ध होगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close