विविध
टेस्ट की मैरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति
राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ के चीफ पैटन एवं पुर्व प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने जताया आभार

राजकीय सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ के चीफ पैटन एवं पुर्व प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने 820 पद कला अध्यापकों के तथा 870 पद शारीरिक शिक्षको के वैच वाईज भर्ती की नियुक्ति के आदेश सभी उप शिक्षा निदेशकों को 29 अप्रैल से पहले करने पर शिक्षा निदेशक पंकज ललित का आभार प्रकट किया है।इसके पश्चात कमीशन द्वारा इन पदों को भी शीघ्र भरने के आदेश जारी कर दिये है जिसमें केवल कमीशन द्वारा लिए गये टेस्ट की मैरिट के आधार पर नियुक्ति होगी।




