ब्रेकिंग-न्यूज़विविधस्वास्थ्य
बड़ी खबर: शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती
ड्राइंग के 820 पद, पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज और कमिंशन से भर्ती प्रकिया 29 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश

प्रदेश सरकार ने ड्राइंग के 820 पद, पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज और कमिंशन से भर्ती प्रकिया 29 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। जानकारी के मुुताबीक बैच वाइज रिजल्ट 1 सप्ताह में घोषित होगा ,अगले 25 दिन तक जोइनिंग ऑर्डर जारी होगी। इस बार मूल्यांकन कमीशन से नही ,सीधा लिखित परीक्षा पास करने वाले टॉप स्कोरर को चयनित कर दिया जाएगा।




