स्वास्थ्य

खास खबर : कोविड कंट्रोल पर भारत सरकार ने जारी किए अब यह निर्देश

केंद्र सरकार ने साफ किया है किदेशभर में कई राज्‍य और केन्‍द्रशासित प्रदेश कोविड-19 के मामलों और उससे होने वाली मौतों में पिछले कुछ सप्‍ताहों से बढ़ोत्‍तरी दर्ज करा रहे हैं। केन्‍द्र सरकार राज्‍यों को कोविड प्रबंधन तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य रिस्‍पोंस उपायों में सक्रियतापूर्वक सहायता करने की एक सहयोगात्‍मक रणनीति के जरिये ‘संपूर्ण सरकार’ दृष्टिकोण के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्‍व कर रही है। इस प्रतिक्रिया के एक हिस्‍से के रूप में भारत सरकार के कई मंत्रालय, अधिकार संपन्‍न समूह और सचिवों के संघ मिलकर स्थिति को कारगर तरीके से प्रबंधित करने तथा राज्‍यो/केन्‍द्रशासित प्रदेशों को सभी आवश्‍यक सहायता उपलब्‍ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं।

 

देशभर के कोविड-19 के गंभीर रोगियों के प्रभावी नैदानिक प्रबंधन के लिए अस्‍पतालों के बुनियादी ढांचे में उल्‍लेखनीय रूप से बढ़ोत्‍तरी करने के एक महत्‍वपूर्ण कदम के रूप में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सभी केन्‍द्रीय मंत्रालयों को सलाह दी है कि उनके नियंत्रण या उनके पीएसयू के तहत आने वाले अस्‍पतालों को कोविड केयर के लिए अस्‍पतालों के भीतर ही विशिष्‍ट समर्पित अस्‍पताल वार्ड या अलग ब्‍लॉक स्‍थापित करे, जैसा कि पिछले वर्ष किया गया था। इन अस्‍पतालों/ब्‍लॉक की कोविड-19 मामलों के प्रबंधन के लिए अलग प्रवेश तथा प्रस्‍थान द्वार होना चाहिए, जिससे कि कोविड-19 के पुष्‍ट मामलों के लिए विशेष देखभाल सहित उपचार सेवाएं उपलब्‍ध कराई जा सकें। इसके अतिरिक्‍त इन समर्पित अस्‍पताल वार्डों या ब्‍लॉकों में समर्पित स्‍वास्‍थ्‍य कार्य बल के साथ-साथ ऑक्‍सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू बेड, वंटीलेटर तथा स्‍पेशलाइज्‍ड क्रिटिकल केयर यूनिट (जहां उपलब्‍ध हो), प्रयोगशाला सेवाएं, इमेजिंग सर्विसेज, किचन, लॉन्‍ड्री आदि सहित सभी सपोर्टिव तथा एनसिल्‍री सेवाएं उपलब्‍ध कराने की भी सुविधा हो।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

केन्‍द्रीय मंत्रालयों को लिखे एक पत्र में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सचिव ने दोहराया कि देशभर में कोविड मामलों में आई तेजी की वर्तमान स्थिति के लिए उसी प्रकार के सहयोगात्‍मक कदमों की आवश्‍यकता है, जैसे पिछले वर्ष सभी केन्‍द्रीय मंत्रालयों/विभागों और उनके पीएसयू तथा उनके नियंत्रण में आने वाले अस्‍पतालों ने उठाए थे।

 

आम जनता द्वारा इन अस्‍पताल वार्डों/ब्‍लॉकों में आवश्‍यक उपचार का लाभ उठाने के लिए, केन्‍द्रीय मंत्रालयों को यह भी सुझाव दिया गया है कि राज्‍यों/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य विभागों तथा राज्‍यों/जिलों जहां भी ये अस्‍पताल स्थित हों, के जिला स्‍वास्‍थ्‍य प्रशासन के साथ समुचित समन्‍वयन से ऐसे समर्पित अस्‍पताल वार्डों/ब्‍लॉकों के विवरण आम लोगों को उपलब्‍ध कराए जाएं। सुझाव दिया गया है कि इस उद्देश्‍य के लिए संबंधित राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ आवश्‍यक समन्‍वयन के लिए मंत्रालय/‍विभाग से एक नोडल अधिकारी का नामांकन किया जाए और उनका संपर्क विवरण संबंधित राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के साथ भी साझा किया जाए।               

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close