हिमाचल प्रदेश एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में जोड़ने के लिए और उनको जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां की जा रही हैं।
ANTF द्वारा स्वंय सहायता समूह, महिला मण्डल,ग्राम पंचायतो, शैक्षणिक संस्थानों, टैक्सी , ट्रक, बस चालको व आम जन-मानस को भी नशे के दुषप्रभावों के सन्दर्भ मे जागरुक किया जा रहा है।
साथ ही नशे की समस्या से जूझ रहे युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हे समाज में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में ANTF द्वारा हिमाचल प्रदेश पुलिस की एकलव्य कला मंच की टीम के साथ मिलकर सच्ची कहानी पर आधारित एक फिल्म *”यस, यू कैन”* का आज विमोचन किया गया है।
ANTF आप सभी लोगों से हमारी इस मुहिम में जुड़कर नशे के खिलाफ लडाई में अपना सहयोग देने का अनुरोध करती है।



