विविध

बलग उपडाकघर को मंगलेश्वर देवता मंदिर बलग के नवनिर्मित भवन में किया स्थापित

 बलग उपडाकघर को मंगलेश्वर देवता मंदिर बलग के नवनिर्मित भवन में स्थापित किया गया जिसके लिए डाक विभाग मंदिर कमेटी का आभारी रहेगा कि उन्होंने जनसेवा को समर्पित डाक सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने में अपना योगदान अत्यंत उदारतापूर्वक दिया। इस अवसर पर वंदिता कौल,  चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं तथा दिनेश कुमार मिस्त्री निदेशक डाक सेवाएं, हिमाचल प्रदेश समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे । साथ ही, प्रियंवदा, माननीय प्रधान, बलग पंचायत की गरिमामयी उपस्थिति से उत्सव की शोभा और भी बढ़ गयी। इस समारोह का आयोजन विकास नेगी, प्रवर अधीक्षक डाकघर, शिमला मंडल तथा मंगलेश्वर देवता मंदिर कमेटी बलग द्वारा किया गया ।

 

अपने व्याख्यान में वंदिता कौल, माननीया चीफ पोस्टमास्टर जनरल, हिमाचल प्रदेश ने विशेष घोषणा की कि बलग उपडाकघर को दस दिन के भीतर ऑनलाईन कर दिया ‘मिस्त्री जाएगा | दिनेश कुमार मिस्त्री निर्देशक डाक सेवाएं, हिमाचल प्रदेश ने उपस्थित जनसमुदाय को डाक विभाग की बचत बैंक योजनाओं का विस्तृत परिचय दिया तथा उन्हें जानकारी दी कि वे किस प्रकार इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

इस अवसर पर शिमला डाक मंडल द्वारा डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला लगाया गया, साथ ही “आधार कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसके प्रति ग्रामवासियों ने अत्यंत सक्रियता एवं रुचि दिखाई। फलस्वरूप, डाक जीवन बीमा/ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत 21.57 करोड़ मूल्य की पॉलिसियां की गयीं। साथ ही, 1097 बचत बैंक खाते एवं 71 सुकन्या समृद्धि खाते खोले गये। उत्सव के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार विजेता हरिनंद, सतोग शाखा डाकघर (फागू) रहे जिन्होंने 1.27 करोड़ का जीवन बीमा बिज़नेस किया दूसरा पुरस्कार पाने वाले रामलाल शर्मा, चाननाधार शाखा ने 1.14 करोड़ तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रशांत कुमार चियोग(फागू) ने 77 लाख का जीवन बीमा बिज़नेस किया ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close