विविध

19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोग धार के प्रांगण मे हुआ । इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला शिक्षा उप निदेशक सिरमौर  कर्म चंद घिमान द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के सात जोन कबड्डी, वालीबाल, खो खो, बैडमिंटन ,योगा आदि प्रतियोगिताओ मे तथा नो विद्यालय सीधे तौर से बाकसिंग, जूडो, ताईक्वाडों में भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में कुल 310 छात्राएं भाग ले रही है जबकि इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 60 ऑफिशियल एवं 50 महिला शिक्षिकाएं छात्रा संरक्षक के रूप मे अपनी सेवाएं दे रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री करम चंद घिमान ने अपने संबोधन मे छात्राओं को सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हेतु एवम् देश के मान सम्मान के लिए आवश्यक रूप से खेलकूद प्रतियोगिताओ से जुड़ेने का आह्वान किया ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने स्थानीय प्रधानाचार्य सुनील कमल,सम्पूर्ण स्टाफ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति का इन प्रतियोगिताओ के सफल संचालन हेतू प्रशंसा की।इस अवसर पर स्थानीय लोग, B D C Chairman तेजेन्दर कमल, राज्य उपाध्यक्ष श्री बलबीर चोहान, स्थानीय प्रधानाचार्य एवम संयोजक सचिव श्री सुनील कमल, प्रभारी भागसिंह चौहान, पंचायत उप प्रधान सुरेन्द्र पुंडीर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देशराज शर्मा, व इलाके के वरिष्ठ जन सूरत राम कमल, जीवन सिंह अत्री, बृज भूषण केशवा नन्द नरेश, जयप्रकाश व स्थानीय विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा। मंच का सफल संचालन प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा मधु पुंडीर ने कीया।प्रधानाचार्य दाहन कमल किशोर, प्रधानाचार्य घोल पीडग सुरजीत चौहान, छोगटाली विद्यालय सुरेन्द्र पुंडीर, भजोंड के प्रधानाचार्य जितेन्द्र चरेडिया, मोहन लाल तोमर, रामानंद सागर , मुख्यअध्यापक भूईरा एवम उपाध्यक्ष डी एस एस ए नरेन्द्र गौरव तथा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close