विविध

राष्टीय लोकनीति पार्टी ने आज शिमला विजन किया प्रस्तुत

 

राष्टीय लोकनीति पाटीै का आज शिमला के कालीबाड़ी सभागार में शिमला शहर को लेकर शिमला विजन प्रस्तुत किया गया और शिमला को लेकर पार्टीं किस प्रकार दूरदृष्टि रखते हुए शहर को सुंदर और विकसित बनाने की योजना पर आगे आ रही है, इस पर भी मंथन हुआ। इस कार्यक्रम में पार्टी के आला पदाधिकारियों के अलावा सदस्यों ने भी भाग लिया । कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ और उसके बाद पार्टी ने अपना शिमला विजन सामने रखा । कार्यक्रम में स्थानीय बहुत से लोगो ंने भाग लिया और यह जानने का प्रयास किया कि क्या छूट गया था आजतक जो शिमला विकास की उस गति को नहीं पकड़ पाई जो उसे आज़ादी के बाद मिल जानी चाहिए थी । पार्टी ने 25 सूत्रीय योजना का आगाज करते हुए शिमला को निर्धारित समय के भीतर देष का सबसे विकसित, आत्मनिर्भर एवं सुंदर निगम बनाने का प्रस्ताव रखा । पार्टी के संयोजक औैर स्थापक सदस्य डॉ0 एल सी शर्मा ने विस्तार से बताया कि हमें षिमला को सबसे पहले आधारभूत सुविधाओं पर योजना का खाका देने की आवष्यकता है । शिमला में पार्किंग एक बड़़ी समस्या के रुप में आज सामने है । संसाधनों को सही से उपयोग किया ही नहीं गया। हमारे पास लैंड बैंक की कमी नहीं है,बस कमी हैं तो प्रगतिशील सोच और योजना की । पार्टी ने एक लाख वाहनों की पार्किंग के लिए योजना का खाका भी सामने रखा।इसके बाद स्वास्थ्य, पानी, और पर्यटन की समस्या पर भी विस्तार से बात की । उनके अनुसार यहां पर्यटकों के पास दो दिन से ज्यादा ठहरने के लिए कुछ भी नहीं है । इस पर विचार ही नहीं हुआ । हमें यहां पर्यटन को विस्तारित करते हुए स्थलों के चयन के साथ ही पर्यटन हब बनाने की ओर अग्रसर होना होगा जो कि षिमला में शतप्रतिषत संभव बनाया जाएगा ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

खुली बिजली की तारों ने षिमला की सुंदरता को तो धब्बा लगाया ही हैं साथ ही ख़तरा भी हर पल सामने रहता है । शहर को इन नंगी बिजली की तारों से मुक्त करने का समय आ गया हैं और इसके लिए भूमिगत तारों को बिछाने की प्राथमिकता पार्टी की है जिसका खाका तैयार है। परिवहन/जाम की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर समाधान तक लाया जाऐगा । इसके अलावा भी उन तमाम बिन्दुओं पर मंथन हुआ जिससे एक समयसीमा के भीतर षिमला को एक आदर्ष शहर बनाया जा सकेगा । पार्टी के कन्वीनर डी एन चौहान ने विस्तार से बताया कि पार्टी राजनीति को ही ख़त्म करके लोकनीति को लाने की ओर मुखर है और इसलिए लोगों की भागीदारी और सटीक निर्णयों से षिमला को एक मॉडल के रुप में स्थापित करने का प्रयास है । जनता निगम चुनावों में लोकनीति को समर्थन और सहयोग करे ताकि हम षिमला विजन को मुखपत्र मानकर इसी योजना पर सेवाऐं देने के लिए तत्पर हों । स्थानीय लोगों ने भी इस मंथन में भाग लिया और अपने विचार साझा किए ।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close