विविध

टूटू चौक से लेकर विजयनगर तक की सड़क को पक्का करने व उसकी मुरम्मत करने की मांग

No Slide Found In Slider.

शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई ने टूटू चौक से लेकर विजयनगर तक की सड़क को पक्का करने व उसकी मुरम्मत करने की मांग की है। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर इस खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त न किया गया तो नागरिक सभा कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

No Slide Found In Slider.

नागरिक सभा नेता विजेंद्र मेहरा,पी एल पाहवा,हेमराज चौधरी,रजनी देवी,सौरभ कौंडल,राकेश कुमार,सुरजीत सिंह,मलकीयत सिंह,टेक चंद,संदीप वर्मा,विवेक कुमार,अनिल कुमार,संजीव कुमार,दीपक कुमार,कुंदन सिंह व रीता देवी आदि ने कहा है कि टूटू चौक से लेकर विजयनगर तक की सड़क की खस्ता हालत से स्थानीय जनता व इर्द-गिर्द की पंचायतों के बाशिंदे काफी परेशान हैं। क्षेत्र की जनता पिछले डेढ़ वर्षों से सड़क के उखड़ने से भारी दिक्कत झेल रही है। डेढ़ वर्ष पूर्व सीवरेज पाइपों को बिछाने के लिए इस सड़क को उखाड़ा गया था परन्तु अभी तक इसे पक्का नहीं किया गया है। इस से स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस से दुकानें व घर धूल-मिट्टी से भर रहे हैं। इस से टूटू क्षेत्र में प्रदूषण भी फैल रहा है।

No Slide Found In Slider.

 

विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि स्थानीय निवासियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग व नगर निगम शिमला के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं। वे इस संदर्भ में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। नगर निगम शिमला का रवैया इस मसले पर बेहद लचर है। नगर निगम की संवेदनहीन कार्यप्रणाली का परिणाम जनता को प्रदूषण का शिकार होकर चुकाना पड़ रहा है। इस सारे घटनाक्रम से स्पष्ट है कि लोक निर्माण विभाग व नगर निगम शिमला में तालमेल की बेहद कमी है। सड़क के उखड़ने से यह क्षेत्र सड़क जाम का एक प्रमुख केंद्र बिंदु बन रहा है। टूटू चौक से लेकर विजयनगर तक की सड़क टूटू क्षेत्र की प्रमुख सड़क है। जब शिमला शहर के सबसे बड़े मौहल्लों में से एक टूटू क्षेत्र की सड़कों की ही इतनी दुर्गति है तो फिर शिमला शहर के अन्य क्षेत्रों में लोक निर्माण विभाग व नगर निगम की कार्यप्रणाली का सहज़ ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है। नगर निगम शिमला सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के रख-रखाव को दुरुस्त रखने के लिए सालों-साल समय ले रही है जिस से नगर निगम की कार्यप्रणाली की पोल खुल रही है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close