विविध

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा: शिमला में जागरूकता शिविर, 170 विद्यार्थियों ने लिया संकल्प


शिमला, 28 अगस्त –

राजकीय गांधी गवर्नमेंट कॉलेज, कोटेश्वर (जिला शिमला) में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. यशपाल रांटा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखें शरीर का सबसे मूल्यवान अंग हैं और डिजिटल युग में इनकी देखभाल बेहद जरूरी है।
शिविर में उपस्थित चिकित्साधिकारी डॉ. मंजुल शर्मा ने नेत्रदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी और युवाओं से आह्वान किया कि वे खुद भी आगे आएं और समाज में नेत्रदान को बढ़ावा दें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नेत्रदान की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर 170 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। शिविर में रील मेकिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता प्रतिभागियों को प्रिंसिपल डॉ. गोपाल चौहान तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, शिमला की ओर से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रांटा ने बताया कि जिले के सभी खंडों में नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस महाअभियान से जुड़कर किसी ज़रूरतमंद की जिंदगी रोशन कर सकें।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close