विविध

शिक्षक और कर्मचारी मुद्दे पर मंथन

 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से संबद्ध एवं प्रबद्ध हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की संगठन से संबंधित गतिविधियों के प्रचार प्रसार एवं राष्ट्र हित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज के ध्येय को हासिल करने के उद्देश्य से प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर के साथ जिला कार्यकारिणी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शडियार,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमरऊ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा का प्रवास किया।इस प्रवास का मुख्य उद्देश्य खंड रचना के साथ साथ पूरे प्रदेश में मंडल स्तर तक कार्यकारिणी का गठन कर मंडल रचना को पूर्ण करना था।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

प्रवास के उपरांत लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह कफोटा में विविध शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें संगठन की योजना के अनुसार  मुख्यमंत्री के कफोटा प्रवास के दौरान उनका आभार प्रकट करना और आग्रह पत्र के अनुसार विभिन्न मांगों को पूरा करवाने हेतु ज्ञापन के विषय में भी चर्चा की गई।बैठक में चर्चा के उपरांत हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ जिला सिरमौर द्वारा माननीय उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम हिमाचल प्रदेश बलदेव सिंह तोमर  को भी मुख्य विषयों से अवगत करवाया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष सभी विषयों को रखने का आग्रह भी किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ माम राज पुंडीर,जिला सिरमौर के अध्यक्ष विजय कंवर,सचिव सी एंड वी संवर्ग सतीश कंवर,शारीरिक शिक्षक संघ कफोटा खंड के अध्यक्ष माम राज शर्मा, कम्प्यूटर शिक्षक संघ से जोगेंद्र सिंह और मोहन तोमर आदि जिला एवं खंड कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close