
हिमाचल के स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता पढ़ाने की सिफारिश पेश की गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री मामराज पुंडीर ने स्कूलों में श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ाने के बारे में सरकार को प्रस्ताव सौंपा है। अब इसके बारे में चर्चा की जाएगी की स्कूलों में श्रीमद भगवत गीता को पढ़ाया जाएगा या नहीं। महासंघ के महामंत्री के महामंत्री मामराज पुंडीर का कहना है कि शिक्षा निदेशालय के साथ अब चर्चा की जानी है।
उनका कहना है कि हिमाचल प्रदेश को देवों की भूमि कहा जाता है इसीलिए उन्होंने सरकार से सभी कक्षाओं में श्रीमद्भागवत गीता को पढ़ाने के लिए सरकार को ज्ञापन सौंपा है।और उनका कहना है कि उन्हें पूरी आशा है सरकार इसके बारे में कुछ ना कुछ जरूर निर्णय लेगी। बच्चों में मानवता की भावना पैदा हो इसके लिए गीता पढ़ाने की सिफारिश पेश की जा रही है।
असर टीम से भारती की रिपोर्ट…


