नए सत्र के लिए बीएड की प्रवेश परीक्षा 27 मई को
प्रदेश के दो सरकारी के साथ कुल 75 बीएड कॉलेजों/संस्थानों की करीब 7,800 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। नए शैक्षणिक सत्र में बीएड की प्रवेश परीक्षा इस बार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ही करवाएगा। बीएड की प्रवेश परीक्षा 27 मई को होगी। इसके लिए प्रदेश के 15 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश के मंडी में नए बने सरदार पटेल विश्वविद्यालय और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला के साथ संबद्ध कर राज्य में चल रहे 75 बीएड कॉलेजों को बांट दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दोनों विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही होगी। इसकी जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को सौंपी गई हैप्रवेश परीक्षा के लिए 20 मई तक परीक्षार्थियों को रोलनंबर ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रदेश के दो सरकारी के साथ कुल 75 बीएड कॉलेजों/संस्थानों की करीब 7,800 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए पहली बार आवेदन करने वालों का आंकड़ा 21,330 पार कर गया है। विवि के जन संपर्क के मुताबिक डॉ. रणवीर वर्मा ने माना कि दोनों विवि के तहत आने वाले सभी 75 संस्थानों के लिए प्रदेश विवि शिमला ही प्रवेश परीक्षा करवाएगा। काउंसलिंग का शेड्यूल अलग से तय कर जारी किया जाएगा।


