विशेष

असर विशेष: गवर्मेंट हाई स्कूल और  प्राथमिक पाठशाला जोड़ना में स्कूली बच्चों को खतरा

चौपाल उपमंडल के जोड़ना पंचायत के तहत गवर्मेंट हाई स्कूल और  प्राथमिक पाठशाला जोड़ना में करोना काल के समय मैदान का कार्य आरंभ किया गया था जो कि आज भी मैदान की स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे साथ बने स्कूल को खतरा खड़ा हो गया है लिहाजा स्कूली बच्चों को भी इससे खतरा है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह मैदान का कार्य स्कूल एसएमसी प्रधान दोबारा शुरू किया गया था। बताया जा रहा है कि एसएमसी प्रधान ने आश्वासन दिया था कि स्कूल के मैदान का कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा लेकिन धनराशि खत्म होने के कारण मैदान का कार्य अधूरा पड़ा है । उधर मैदान के खस्ताहाल होने के कारण मैदान में  मॉर्निंग असेंबली तक नहीं की जा रही है  लेकिन स्कूल के मैदान का कार्य चलते 1 साल  हो चुकी है मैदान के कार्य में कोई गतिविधि नहीं अपनाई गई है ।स्कूल की बिल्डिंग के साथ से प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग के साथ से स्कूल मैदान के लिए बिल्डिंग के साथ से सड़क का कार्य किया गया है जो की सड़क के कार्य से बिल्डिंग गिरने की कगार पर है अगर इस जगह पर जल्द से जल्द दीवार नहीं लगाई गई तो प्राथमिक पाठशाला की बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है । स्थानीय वासियों ने चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा से आग्रह है कि इस मैदान के लिए धन राशि का प्रावधान किया जाए    और मैदान का कार्य को पूरा किया जाए

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close