विविध

बैठक में चर्चा: शिमला जिला से  केजरीवाल  की 06 अप्रैल को पूर्वनिर्धारित रोड शो को कैसे सफल बनाया जाए?

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने शिमला में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शिमला जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ लगातार 26,27 मार्च 2022 को एक महत्वपूर्ण मीटिंग की जिसमे मुद्दा मात्र ये रहा कि शिमला जिला से  केजरीवाल  की 06.04.22. को पूर्वनिर्धारित रोड शो को कैसे सफल बनाया जाए।जिसके ली लिए जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करके उनसे इस बारे पूरा ब्यौरा लिया ताकि उक्त रोड शो को सफल बनाया जाए । इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इसी बीच शहर के बुद्धजीवी लोगों ने भी सरदार कुलवंत सिंह बाठ के रहनुमाई में पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें बीसीएस न्यू शिमला के डॉक्टर राजेश चनना एवं सैकड़ों दूसरे लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। लगातार 26 और 27 मार्च को सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने मीटिंग का आयोजन किया जिसमें उक्त जिला की विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ सेकडो कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। रैली को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से भाग लेने की भी शफत ली। इस मीटिंग में सरदार कुलवंत सिंह बाठ के इलावा प्रदेश प्रवक्ता एस एस जोगटा,प्रवक्ता गौरव शर्मा, शिमला शहरी कार्यकारिणी के इलावा शिमला शहरी के उप प्रधान सुमित गौतम,उपप्रधान चैट राम ठाकुर,संगठन मंत्री पदम चांद शर्मा,उपप्रधान अमित जोशी,सचिव जेडी चौहान शिमला शहरी युवा अध्यक्ष रिकी कुकरेजा शिमला शहरी महिला अध्यक्ष मीरा, जुब्बल कोटखाई के अध्यक्ष मोहिंदर चित्रराटा एवं कार्यकारिणी, ग्रामीण शिमला के प्रधान गोपाल ठाकुर एवं कार्यकारिणी,थिओग कुमारसैन विधानसभा के अध्यक्ष नरेश कुमार एवं कार्यकारिणी रोहडू विधानसभा क्षेत्र के प्रधान नवीन चौहान एवं कार्यकारिणी और रोहडू से ही प्रदेश प्रवक्ता विजेंद्र सूद, संगठन संगठन संगठन विस्तार कमेटी के सदस्य लक्ष्मण नेगी, चोपाल विधानसभा क्षेत्र के प्रधान सिंगटा एवं कार्यकारिणी तथा अन्य ने भाग लिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

मीटिंग का समापन बड़ी गरिमापूर्ण माहोल में सम्पन हुई।अंत में प्रदेश सह प्रभारी सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने अपनी आगामी पार्टी गतिविधियों के चलते शिमला से सायरी जिला सोलन की तरफ कुछ कर गए।वहां पर सायरी पंचायत की वर्तमान प्रधान अंजू राठौर, चनोग पंचायत की पूर्व प्रधान पूनम चंद्रिका सहित उनकी पंचायत के सेकडो समर्थकों ने आज पार्टी प्रभारी सरदार कुलवंत बाठ की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा पार्टी को तन मन धन से भरपूर सहयोग देने का भी वचन दिया। इस बात का संदेश सायरी से सोलन जिला से होते हुए पूरे प्रदेश में पार्टी का बहुत बड़ा संदेश भी गया।

पार्टी प्रभारी सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने सायरी और चनोग पंचायत के तमाम लोगों का पार्टी में शामिल होने के लिए धन्यवाद किया तथा आम आदमी पार्टी को आगामी चुनावों में केजरीवाल की नीतियों के मध्य नजर आप पार्टी की सरकार को बनाने में भी भरपूर सहयोग करने का आवाहन किया।जिसका नए कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर भरपूर सहयोग किया। ताकि आप पार्टी का सता में आते ही प्रदेश की जनता को उनकी सेकडो समस्याओं से भी उन्हें निजात दिलाई सके।

हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने उक्त जानकारी प्रैस को दी।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close