विविध

अग्नि पीड़ित परिवार को कार सेवा दल संस्था द्वारा दिया गया जरूरत का सामान

 

सैंज घाटी के गड़ा पार्ले पंचायत के गांव में रहने वाले 29वर्षीय जितेंद्र सिंह का पिछले 28 फरवरी को अचानक रात को मकान में आग लगने से भाई मंजिला मकान जिसमें 4 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए आग इतनी भयानक थी कि कुछ भी सामान निकाल नहीं पाए सारे कागजात, कैश, ज्वेलरी, सभी जलकर राख हो गई जितेंद्र पंचायत में वाटर गार्ड का काम करके अपनी पत्नी व तीन बच्चों का गुजारा जैसे तैसे कर रहा था अचानक आग लगने से बच्चों की किताबें सब कुछ जलकर स्वाह हो गया गांव के रहने वाले लोगों, रिश्तेदारों द्वारा भी थोड़ी बहुत मदद हुई है सरकार ने भी फौरी राहत के तौर पर ₹20,000 दिए हैं आशियाना जलने के बाद घर के नजदीक छोटा सा शेड डालकर रहने को मजबूर है अपने भेड़ ,बकरी ,गाय भी उसी शेड के अंदर ही रहे रही है जितेंद्र में आग लगने की जानकारी कार सेवा दल के प्रभारी महेंद्र पाल सारा द्वारा संस्था को दी गई संस्था द्वारा आज परिवार को कुल्लू बुलाकर सामान रखने के लिए बड़ी पेटी,राशन बॉक्स, तंदूर ,कंबल, तलाई, रजाई ,चटाई रसोई का सारा सामान, इत्यादि परिवार को सौंप दिया गया परिवार जल्दी से अपना आशियाना बना दे इसके लिए भी संस्था पर्यत्न करेगी और आगे भी जरूरत पड़ने पर मदद की जाएगी इस नेक कार्य में उपस्थित रहे कार्य सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह, रामप्रसाद शर्मा, अमित शर्मा, दुनी चंद ,महेंद्र पल्सरा, जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close