
यदि महिला आत्म निर्भर होगी तो समाज की सशक्त होगा।प्रदेश कराधान विभाग शिमला,सहायक आयुक्त आबकारी पूनम ठाकुर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि वैदिक काल से भी पूर्व भारतवर्ष में महिलाओं का बड़ा स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह मान्यता थी कि जहां देवियों को पूजा जाता है, वहां देवता निवास करते हैं। समय के साथ लोगों की सोच में परिवर्तन आना शुरू हो गया। उनका कहना है कि ऐसे में महिलाओं को कई क्षेत्रों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।पूनम ठाकुर का कहना है कि घरेलू क्षेत्र और मानसिक तौर पर महिलाओं को कई बार शोषण का भी शिकार होना पड़ा है ।लेकिन आज की नारी इतनी सशक्त है कि वह समाज में अपने दायित्व का भली-भांति निर्वहन कर रही है ।यह अपने आप में बेहद सराहनीय प्रयास है ,उन्होंने प्रदेश भर की महिलाओं को संदेश दिया है कि वे आत्मनिर्भर बनकर अपने सपनों को साकार जरूर करे। ऐसा करने से समाज को भी सशक्त कर सकती है और एक अच्छे देश ,प्रदेश का निर्माण हो सकता है।



