विविध
प्रीपेड टैक्सी बूथ की योजना ठंडे बस्ते में

कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उपायुक्त महोदय से मिला और शिमला में प्रीपेड टैक्सी बूथ की योजना को जल्दी से जल्दी पूरा करने बारे ज्ञापन सौंपा और सरकारी विभागों में ठेकेदारों के द्वारा टेंडर बंद किए जाएं और जिलावार एक मालिक, एक टेंडर की प्रक्रिया के तहत टेंडर आवंटित किए जाए ताकि प्रत्येक जिला के बेरोजगार टैक्सी ऑपरेटर को रोजगार मिल सके और सरकारी विभाग में ठेकेदारी प्रथा बंद हो सके।
इस मौके पर ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के कानूनी सलाहकार श्री नरेश ठाकुर जी,सह सचिव संदीप कंवर, सह सचिव मदनलाल, मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल, मीडिया प्रभारी देवी चंद व सुनील ठाकुर, वेद प्रकाश, ज्ञान चंद, बलवंत सिंह सदस्य के रूप में उपस्थित रहे।



