विविध

आउट सोर्स  के नाम पर पिछले दरवाजे से की जा रही भर्तियों पर कडा संज्ञान

No Slide Found In Slider.

 हिमाचल प्रदेशविश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के चारों संगठनो के चुने हुए पदाधिकारियों की एक आपात बैठक अध्यक्ष  राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में विश्वविद्यालय में पिछले कुछ समय से आउट सोर्स  के नाम पर पिछले दरवाजे से की जा रही भर्तियों पर कडा संज्ञान  लिया तथा इन भर्तियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के लिए संबन्धित अधिकारियों से आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि एक तरफ तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने खाली पड़े पदों को विज्ञापित कर रखा है तथा उन भर्तियों को करने में प्रशासन जानबूज कर देरी कर रहा है तथा उन पदों के विरुद्ध आउट सोर्स पर भर्तियाँ कर परोक्ष रूप से राजनीतिक आधार पर बिना किसी औपचारिकताओं को पूरा किये पूर्व कुलपति के राजनीतिक प्रभाव के चलते अवैध नियुक्तियों को अमलीजामा पहनाया गया है तथा कुछ कार्यालयों में तो आज भी बिना काम और बिना जरूरत  के लोगों को नियुक्तियाँ दी जा रही हैं  जो कि विश्वविद्यालय के वित्त पर अनावश्यक बोझ डालने का कार्य है क्योंकि विश्वविद्यालय पहले ही भरी वित्तीय संकट से गुजर रहा है तथा इस तरह आनावश्यक पदों का भरा जाना न्याय संगत नहीं है । बैठक के बाद जेसीसी के प्रतिनिधि मण्डल ने इस मामले को लेकर सपस्टिकरण मांगने हेतु incharche computer centre एवं अधिशाषी अभियंता का घेराव भी किया तथा इस तरह की नियुक्तियों का समस्त रेकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग उठाई। जेसीसी ने नव नियुक्त कुलपति एवं कुलसचिव महोदय से इस तरह की अवैध नियुक्तियों पर तुरंत रोक लगाने एवं विज्ञापित पदों को तुरंत भरने की मांग उठाई है।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close