विविध

शिमला क्रिकेट कार्निवल में पहुंचे भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और महासचिव व हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत लाली

No Slide Found In Slider.

 

वीरवार को शिमला क्रिकेट कार्निवल में युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए शिमला के भराडी पुलिस ग्राउंड में भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और महासचिव व हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली ने शिरकत की।

No Slide Found In Slider.

 

शिमला क्रिकेट कार्निवल जो कि शिमला के भराड़ी पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, अपने पहले फेस के दुसरे चरण में पहुंच चुका है। क्रिकेट कार्निवल के पांचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में कृष्णा अल्लावरु और अमरप्रीत सिंह लाली ने शिरकत की। इस दौरान कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा है कि शिमला क्रिकेट कार्निवल में शिमला के युवा बढ़ चढ़कर और पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेंगे। शिमला क्रिकेट कार्निवल को आयोजित करने के लिए कृष्णा‌ अल्लावरु ने शिमला क्रिकेट कार्निवल टीम को बधाई दी और इस टूर्नामेंट को सफ़लतापूर्वक आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली ने भी शिमला क्रिकेट कार्निवल के आयोजकों को इस टूर्नामैंट के लिए बधाई दी और इसके आयोजन के पीछे का जो मकसद है, कि खिलाड़ियों को नशा छोड़कर खेल की ओर अग्रसर होना चाहिए, इस मकसद की भी सराहना की।

No Slide Found In Slider.

 

इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और महासचिव अमरप्रीत सिंह लाली के साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, विनीत कंबोज, ललित ठाकुर, शिमला क्रिकेट कार्निवल के चेयरमैन अजय ठाकुर, वाइस चेयरमैन इंद्र काल्टा, अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू, रविंद्र मंगा, कुश्पाल चंद, बलविंदर, अमित श्याम, संजय श्रीवास्तव, मदन शर्मा और राजकुमार देवक भी मौजूद रहे।

 

शिमला क्रिकेट कार्निवल में नगर निगम शिमला के अंतर्गत सभी वार्डों से लगभग 50 टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट कार्निवल शिमला के भराडी पुलिस ग्राउंड में 20 मार्च को शुरू हुआ था और 31 मार्च तक इस टूर्नामेंट का पहला और दूसरा फेस पूरा हो जाएगा। टूर्नामेंट में शिमला के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, और यह टूर्नामेंट शिमला के युवाओं को नशे से दूर होकर खेल कूद जैसी गतिविधियों की ओर ध्यान देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close