विविध

शिकायत निवारण समिति की बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं की

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में गैर शिक्षक कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों के चुने हुए पदाधिकारियों के महासंघ JCC पिछले दिनांक 18.02.2022 से आंदोलनरत है जिसके निरंतरता में आज भी JCC के आव्हान पर जेसीसी पदाधिकारियों ने राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में तेज राम शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, धर्म दास, चाँदी राम, गीता राम, मोहन लाल शर्मा, राम लाल, जवाहर लाल, अंजाना शर्मा, राज कुमार राणा, प्रेम प्रकाश नेगी, सुरेन्द्र सिंह वर्मा, हेम राज भाटिया, हरिकांत, नरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार देवी चंद ठाकुर तथा अन्य सक्रिय कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय में क्रमिक धरना जारी रहा, जोकि 33 वें दिन में प्रवेश कर गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन पर अभी तक चुप्पी साधे हुए है तथा कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए गठित शिकायत निवारण समिति की बैठक की तिथि भी निर्धारित नहीं की गई है जिसके चलते दिन प्रतिदिन समस्त कर्मचारी समुदाय में आक्रोश बढता जा रहा है ।

 

दिनांक 21.03.2022 को JCC की आपात बैठक बुलाई गई जिसमें सभी जेसीसी के चुने हुए पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज की है तथा चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया है कि जब तक पूर्व कुलपति डॉ सिकंदर कुमार के स्थान पर किसी अन्य कुलपति की नियुक्ति नहीं होती तब तक धरना यथावत जारी रहेगा, जैसे ही राजभवन से कुलपति की नियुक्ति आदेश हो जाते है उसी के उपरांत JCC के पदाधिकारी पुनः बैठक आयोजित करेगी तथा आगामी निर्णय लेकर आम गैर शिक्षक कर्मचारियों को आंदोलन संबधि सूचित करेगी, फिल हल जो अगले सप्ताह से जेसीसी द्वारा गैर शिक्षक कर्मचारियों के wing wise पाँच महा धरने आयोजित करने का निर्णय ले चुकी थी उन्हे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

जेसीसी का यह भी मानना है कि जब भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सिकंदर कुमार को हिमाचल से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार के रूप में नामित किया था तत्पश्चात डॉ सिकंदर कुमार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय कुलपति के पद से महामहिम राज्यपाल महोदय को त्यागपत्र दिनांक 19-03-2022 को सौंप दिया था और विश्वविद्यालय से तत्काल प्रभाव से उनकी सेवानिवृति अधिसूचित कर दी गई उसके उपरान्त वह केवल एक राजनीति पार्टी के सदस्य बन गए है, लेकिन उल्लेखनीय है कि त्यागपत्र व सेवानिवृति के उपरान्त इनका कुलपति कार्यालय भवन में अवकाश के दिन व कार्यदिवस में निरंतर उपस्थिती रहना एवं पिछली तिथियों में विश्वविद्यालय शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों का तबादला तथा आपात्र गैर शिक्षक कर्मचारियों को विशेष शक्तियों में आवास आबंटन को अनुमोदित करना कहाँ तक तर्क संगत है । जेसीसी इन सभी आवास आबंटन एवं तबादलो की कड़े शब्दो मे विरोध करती है । इकडोल, संध्या महाविद्यालय, पी जी सेंटर इत्यादि से शिक्षकों का तबादला करने के मामले को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हपुटा) महामहिम राज्यपाल महोदय से रद्द करने की मांग कर चुके है तथा इन तबादलो का विरोध भी जाहिर कर चुकी है यधपी जेसीसी इन सभी अनियमितताओं के विरोध में पिछले दिनांक 18.02.2022 से आंदोलनरत है । इसके अतिरिक्त डॉ. अरविंद कालिया, अधिष्ठाता अध्ययन द्वारा परिपत्र अनुसार आज दिनांक 23.03.2022 को क्या डॉ सिकंदर कुमार बतौर कुलपति, विश्वविद्यालय सभागार में शिक्षक वर्ग एवं गैर शिक्षक वर्ग को संबोधित कर सकते थे ??? इस दौरान जेसीसी के पदाधिकारी धरने पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहे ।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close