विविध

बीएसएनएल 4G आत्मनिर्भर भारत होली 

 

दो बर्ष के उपरांत खुले मन व पूर्ण स्वच्छंदता से पर होली मानाने का सुअवसर प्राप्त हुआ। रमेश कुमार ठाकुर का कहना है कि बीएसएनएल के कर्मचारियों के लिए होली का यह पर्व ओर भी ज्यादा सुखदायी व उत्साहजनक है । क्योंकि इसके द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत किया जाने वाला 4G प्रयोग सफल हो चूका है और चंद दिनों के उपरांत राष्ट्र के रणनीतिक क्षेत्र का यह सार्वजानिक उपक्रम पहली बार देश में पूर्ण स्वदेशी 4G मोबाइल सेवा को देश को आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर समर्पित करके इस सेवा शुभारम्भ करने जा रहा है। बीएसएनएल का यह 4G सेवा आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक साकार मूर्त रूप दे रहा है। इस ख़ुशी के अवसर पर हमारे बीएसएनएल के कॉलोनी के सदस्यों ने होली की बधाई और बीएसएनएल का आत्मनिर्भर भारत 4G का बैनर व पम्पलेट के साथ साथ समौसा गुझिया व चाय पान भी स्थानीय लोगों में बाटें। ताकि स्थानीय निवासियों को भी आत्मनिर्भर भारत की अहमियत के बारे में जानकारी हासिल हो सकें। हमारे निवेदन पर इस अवसर पर हमारे स्थानीय पार्षद श्रीमती आशा शर्मा जी भी हमें होली की बधाई देने और आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत बीएसएनएल के द्वारा किये जाने वाले राष्ट्रीय महत्व के पूर्ण स्वदेशी 4G मोबाइल सेवा के बारे में जानने के लिए हमारे बीच पधारे। हमारे तकनीकी सदस्यों व इंजीनिरयों ने उन्हें आत्मनिर्भर भारत 4G की व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई। होली के इस पर्व को मानाने के लिए बीएसएनएल सेक्टर 2 न्यू शिमला कॉलोनी के लगभग 40 परिवारों के कुल 100 से अधिक सदस्यों पूर्ण हर्षोल्लास से हिस्सा लिया।   

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM

 

 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close