विविध

जल जीवन मिशन के तहत अब तक प्रदेश में लगे 7.78 लाख नल कनेक्शन

उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत चलाली में सुनी जनसमस्याएं

 

देहरा 16 मार्च : प्रदेश के सभी गांवों और बस्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलबध करवाने के लिये जल जीवन मिशन कार्यान्वित किया जा रहा है । जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चलाली में जनसमस्याओं का निपटारा करते हुए उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने यह शब्द कहे। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत प्रदेश मे वर्ष 2022 तक सभी ग्रामीण घरों को नल से स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया हैं। जिसके तहत अब तक हर घर को नल (कनेक्शन) प्रदान करने पर 1340.63 करोड़ रूपए व्यय किये गये है।

उन्होंने बताया मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों की कन्याओं के विवाह हेतू 31000 रूपए की आर्थिक प्रदान की जाती है। उद्योग मंत्री ने बताया की योजना का लाभ उठाने के लिये शादी से दो महीने पहले और शादी के 6 महीने बाद तक आवेदन किया जा सकता है । धनराशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में डाली जाती है । योजना का लाभ लेने के लिये नजदीकी आगंनबाडी कार्यकर्ता , बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन किया जा सकता है । शगुन की राशि बेटी की हिमाचल से बाहर शादी करने पर भी दी जाती है । उन्होने बताया की अब तक कुल 2389 लाभान्वित किये जा चुके हैं और इस पर 7.41 करोड़ रुपये व्यय किये गये हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग का अलग से डिवीजन खुलवाया गया है। टैरेस में मॉडल आईटीआई, कोटला बेहड़ में डिग्री कॉलेज, कूहना में फार्मसी कॉलेज, जंडौर में पॉलिटेक्निकल कॉलेज, रक्कड में डिग्री कालेज का निर्माण, भरोली जदीद में अटल आदर्श विद्यालय, संसारपुर टैरेस में एचआरटीसी का डिपो, कोटला बेहड में पशु पॉलीक्लिनिक, चनौर में औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ डाडासीबा सीएससी का दर्जा बढ़ाकर सिविल अस्पताल करवाया गया है।

उन्होंने इस अवसर पर जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकत्म का मौके पर निपटारा किया तथा शेष के समयबद्ध निवारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close