EXCLUSIVE: सिरमौर में आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर सामने आया गड़बड़झाला
फीडर क्षेत्र प्रमाण पत्र नहीं देने पर उठे सवाल, गांव वालों ने सीएम से की शिकायत

सिरमौर के आंगनवाड़ी केंद्र में भर्ती को लेकर एक गड़बड़झाला सामने आया है। जिसकी जांच की मांग प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष गांव वालों ने उठाई है । यह शिकायत प्रदेश मुख्यमंत्री को दी गई है।जानकारी के मुताबिक सभी ग्राम वासी टिपरी-मंगोल ने जांच की मांग उठाई है कि ग्राम टिपरी-मंगोल पो० ऑ० उधैना त० ह० कमरू जिला सिरमौर हि० प्र० में आगनबाडी कार्यकर्त्ता का पद भरने के लिए दिनांक 25-02-2022 को विज्ञापित जारी हुआ है जिसकी दस्तावेज जमा करने कि अंतिम तिथि 17-03-2022 रखी गई है |
और हम सभी लोग ग्राम टिपरी मंगोला पो० ऑ० उधैना त० ह० कमरू जिला सिरमौर हि० प्र० के स्थाई निवासी है और इस आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता पद के लिए आवेदन करना चाहते है, हमारे सभी दस्तावेज टिपरी मंगोला के ही है जिसमे परिवार रजिस्टर नकल, BPL प्रमाण पत्र, स्थाई निवासी प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, इत्यादि शामिल है लेकिन इसमें जो फीडर क्षेत्र प्रमाण पत्र योग्यता रखी गई है जब हम सभी लोग क्षेत्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र (Feeder Area Certificate) लेने गए तो हमे आगनबाडी कार्यकर्त्ता द्वारा जानकारी दी गई कि आप सभी लोग इस आगनबाडी केंद्र टिपरी मंगोला के स्थाई निवासी नही है और इसमे मेरी कोई गतली नही में तो अतिरिक्त कार्य भार पर यहाँ पर कार्य कर रही हू उनका कहना है कि एक अन्य महिला 2007 से आगनबाडी केंद्र टिपरी मंगोला को चला रही है उनसें पूछने का हवाला दिया गया जिस आंगनबाड़ी केंद्र मानल के अंतर्गत टिपरी-मंगोला केंद्र आता है उसकी पर्यवेक्षिका (Supervisor) अन्य कार्यकर्ता आनाकानी कर रही है | ग्रामीण वासियों के मुताबिक हम 01-03-2022 से लगातार ऑफिस के चकर काट रह रह है | और जब हम ऑफिस जाते है | तो वह वहां नही मिलते है |

राकेश ठाकुर , ग्राम टिपरी-कठवार का कहना है कि यहा तक कि दो दिन तो हम उनके कमरे के बाहर इन्तजार करते रहै और 100 से अधिक बार उनके नंबर पर कॉल कर चुके है लेकिन न तो हमारी कॉल उठाते है न कोई जवाब देते है । गांव वालों ने आग्रह किया है कि कि हमें यहाँ के क्षेत्र सम्बन्धी प्रमाण पत्र (Feeder Area Certificate जारी किए जाए और जो दस्तावेज जमा करने कि अतिम दिनाक 17-03-2022 रखी गई है उसको तब तक के लिए स्थागित की जाए ।जब तक सरकार द्वारा सही से जाच नही कि जाती है I अगर इस मामले में निष्पक्ष जाचं नही कि गई और हमे इस साक्षाकार (Interview) से वचित रखा जाता है तो हमे जिला कार्यालय के बहार आमरण अनशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और ये आमरण अनशन तब तक के लिय जारी रहगा जब तक हमे नियाय नही मिलता I




