विविध

पैरागलाईडिंग उड्डानों को पुनः शुरू किया जाए – त्रिलोक सूर्यवंशी

No Slide Found In Slider.

 

 

“बस दुर्घटनाओं की अवस्था में अन्य बसों को बंद नहीं किया जाता ब्लकि दुर्घटनाओं के कारण व हल ढूंढे जाते हैं”। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के महासचिव त्रिलोक सूर्यवंशी ने प्रशासन से पैरागलाईडिंग उड्डानों को शीघ्रातिशीघ्र पुनः शुरू करने की मांग की है। 

No Slide Found In Slider.

त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि इस समय बीड़ – बिलिंग में साहसिक खेल पैरागलाईडिंग के माध्यम से हजारों लोग अपनी रोजीरोटी कमा रहे हैं ।

 सूर्यवंशी ने बताया कि विश्व विख्यात बीड़ – बिलिंग में पैरागलाईडिंग आज से लगभग अड़तीस वर्ष पूर्व शुरु हुई थी। इस खेल में देश विदेश के हजारों पैरागलाईडर उड्डान भर चुके हैं! पैरागलाईडिंग के कारण बीड़ बिलिंग का नाम विश्व मानचित्र में अंकित है। बिलिंग से उड्डान भरने के पश्चात पैरागलाईडर लैंडिंग साइट चौगान में उतरते हैं। वर्ष 2015 में बी. पी.ए. द्वारा यहाँ विश्व कप प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है! इस समय बीड़ बिलिंग में पैरागलाईडिंग के लगभग साढ़े तीन सौ पायलट इस साहसिक खेल से जुड़े हुए हैं। बीड़ व आसपास के क्षेत्रों में लगभग इकहत्तर होम स्टे, साठ होटल, तीन रेस्तरां तथा सैंकड़ों गाड़ियों के मालिक व चालक इस व्यावसाय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और पैरागलाईडिंग के माध्यम से अपनी रोजीरोटी कमा रहे हैं! सीजन के समय प्रतिदिन यहाँ हजारों पर्यटक पैरागलाईडिंग का आन्नद लेने आते हैं! यद्दपि दुर्भाग्यवश यहाँ कुछ ही समय के अन्तराल में दो दुर्घटनाओं के कारण तीन लोगों की मृत्यु हुई है और प्रशासन द्वारा पैरागलाईडिंग उड्डानों को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया जबकि आजकल उड्डानों का पीक सीजन है! 

No Slide Found In Slider.

त्रिलोक सूर्यवंशी ने कहा कि उड्डानों की स्थगन के कारण पर्यटकों का बीड़ आना बंद हो गया है जिस कारण हजारों लोगों की रोजीरोटी छिन गई है। 

त्रिलोक सूर्यवंशी ने जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग से मांग की है कि पैरागलाईडिंग संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके समस्याओं का समाधान करके शीघ्रातिशीघ्र उड्डानों को बहाल किया जाए ताकि इस पैरागलाईडिंग व्यावसाय से जुड़े हजारों परिवारों को राहत मिल सके क्योंकि बस दुर्घटनाओं की अवस्था में अन्य बसों को बंद नहीं किया जाता अपितु दुर्घटनाओं के कारण व हल ढूंढे जाते हैं। 

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close