विविध

हर्षा की निर्मम हत्या पर जांच की मांग

No Slide Found In Slider.

शिमला बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम और जघन्य हत्या से आज सारा हिन्दू समा आहत है। हाल ही में कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की कुछ जिहादी मानसिकता के दुष्टो ने निर्मम हत्या कर दी. पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया एक शैतानी कृत्य है, जिससे कर्नाटक राज्य सहित पूरे भारत में में आतंक फैलाने के लिए किया गया है। यह जानकारी आज विश्व हिन्दू परिषद् के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने आज शिमला में प्रैस को जारी एक बक्तव्य में दी।

No Slide Found In Slider.

तुषार डोगरा ने कहा कि पीएफआई के कार्यकर्ता कर्नाटक राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस तरह की क्रूर हरकतों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। दो महीने पहले भी तुमकुर में बजरंग दल कार्यकर्ता मंजू भार्गव पर हमला हुआ था। शिमोगा के बजरंग दल के कार्यकर्ता नागेश, दक्षिण कन्नड़ में प्रशात पुजारी, मंदिकेरी के कुप्पा, बैंगलोर के रुद्रेश पर पीएफआई कार्यकर्ताओं ने हमला किया। यह असामाजिक और राष्ट्र विरोधी तत्वों की गहरी साजिश है जो समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सांप्रदायिक संघर्ष को भड़काने और भड़काने के लिए है। विश्व हिन्दू परिषद् हिमाचल प्रदेश भारत सरकार से मांग करती है कि वह मामले को तुरंत राष्ट्रीय जाच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दे क्योंकि पीएफआई और एसडीपीआई की नापाक मशा और नापाक गतिविधियां विभिन्न राज्यों की सीमाओं में फैली हुई है। हम मांग करते हैं कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए कर्नाटक के शिवमोगा में हया की हत्या के बाद अब तेलंगाना के करमन घाट, दिलसुख नगर हैदराबाद में मंदिर में घुस कर गौरक्षक पर हुए जानलेवा हमले से क्षुब्ध विश्व हिन्दू परिषद ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इस्लामिक जिहादी हिंदुओं के धैर्य की परीक्षा लेने से बाज आए विहिप के प्रांत सह मंत्री अधिवक्ता तुषार डोगरा ने आज कहा कि गौ रक्षा व धर्म रक्षा हेतु समर्पित हिंदुओं की नृशंस हत्या करने वालों व उनको समर्थन व सहयोग देकर हिंदुओं को डराने वालों को समझना होगा कि यदि वे बाज नहीं आए तो हिन्दू युवक सड़कों पर उतरेंगे हिंसक जिहादियों की कब अब भारत में ही खोदी जाएगी।

No Slide Found In Slider.

 

तेलंगाना व महाराष्ट्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हिन्दू युवकों के विरुद्ध सरकारी दमन चक्र की भी भर्त्सना करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार क्या मुस्लिम तुष्टीकरण की आड़ में इतनी अभी हो गई हैं कि हितक जिहादियों की बजाय पीड़ित हिन्दू समाज के लोगों को ही गिरफ्तार कर रही है? क्या गौरक्षा करना और देश या धर्म की रक्षा करना भारत में पाप है? देशभक्तों का दमन और धर्मद्रोही व देशद्रोहियों से ममता अब और बर्दास्त नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र व तेलंगाना जैसे राज्यों के कुछ राज नेताओं, पार्टियों व संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की इसी मानसिकता के कारण ही हिंसक जिहादियों का मनोबल बढ़ता है। हिन्दू समाज इसे कदापि स्वीकार नहीं करेगा।

 

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close