विविध
खास खबर : दूसरे राज्य में भी दौड़ी हिमाचल की पहली महिला ड्राइवर की बस

हिमाचल की पहली महिला ड्राइवर सीमा अब दूसरे राज्य में बस चलाने वाली पहली महिला ड्राइवर बन गई है। प्रदेश में एचआरटीसी महिला चालक ने इतिहास रचा दिया है।
बुधवार सुबह सीमा ने शिमला- चंडीगढ़ रूट पर बस चलाई है। सीमा का कहना है कि वह लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रही थी कि । उनकी ये मांग थी कि अन्य पुरुष ड्राइवरों की तरह ही इंटरस्टेट बस चलाने की अनुमति दी जाए अब उनका यह सपना साकार हुआ है ।और अब सीमा अन्य पुरुष ड्राइवरों की तरह ही इंटरस्टेट रूट पर बस चला रही है।
जिला सोलन के अर्की में दुधाना गांव की 31 वर्षीय सीमा ठाकुर ने बताया कि पापा के साथ ही सीमा ने पहली बार बस का स्टेरिंग थामा ओर फिर बस चलाना सीखा।




