
हिमाचल में अब दिन प्रतिदिन पारे में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जिसमें प्रदेश के मैदानी इलाके ही नहीं बल्कि पहाड़ी क्षेत्रों के पारे का ग्राफ भी बढ़ गया है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने साफ किया है कि फिलहाल 3 अप्रैल तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा मौसम साफ रहने वाला है लेकिन इसके बाद 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक मौसम के मिजाज फिर से बिगड़ सकते हैं लेकिन अब मार्च के अंत में और अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान पारे का ग्राफ ज्यादा बढ़ सकता है ।जिसके अंदर मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है ।



