रक्षाणा स्कूल के छात्रों के लिए 4 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण

शिमला के रक्षाणा स्कूल के छात्रों को ब्यूटी एड वैलबैस के तहत चार दिन का रोजगार प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में स्कूल के नौवी से बहरावीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने ब्यूटी एवं वैलबैल विषय के मेअकप, हेयर स्टाइल, फुल बॉडी मसाज की बारीकियों को सिखा ।
चार दिन के प्रारीक्षण के मोके पर हात्ती ने किस तरह से काम किया जाता है यह । सखा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छत्रों को ब्यूटी एवं वेलनेस क्षेत्र में रोजगार के प्रात जागरूक करना रहा। प्रारीक्षण में भाग लेने वाले छात्र विवय, मोक्शीत, निकीता, सुशीला, चमेली, नवजोत, सोनू, जानवी, पल्लवी, शालना, सोनिका, संदिपा, जसर्पित ने भाग लिया। छात्रों ने बताया की उन्हे ब्यूटी एड कैलकस विषय के तहत सौदर्श से संबंधित कई विषयों पर जानकारी दी गई। ब्यूटी एड वैलनेस विषय की अध्यापिका अनीता बंसल ने बताया की पढाई के साथ-साथ रोजगार के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। छात्रों को शिमला के वे Lakme Academy midal Bazar में जाकर छात्रों को जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों को बराइडल मेअकप, प्रोफेश्नल हेयर स्टाइल, हेयर स्पा का प्रशिक्षण दिया गया। बता दें की प्रदेश भर के स्कूलों में शुरू किए गए वॉवैशनल कोर्स के
तहत छात्रों की प्रोफेशनल कोर्स करवाएं जा रहें है। ताकि छात्र अपनी पढ़ाई के श्याथ-साथ रोजगार से जुड़े कीस भी कर सके। जिस से उन्हें करियर बनाने कि प्रेरणा मिले।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सहीर सिंह रणधीर सिंह राठौर ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ने बताया की पढ़ाई के साथ – साथ रोजगार के प्रति भी जागरूक करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले छात्रो को उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।




