राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में है एनएसएस के 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।जिनमें 27 लड़कियां और 23 लड़के शामिल रहे एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारी लोकेंद्र नेगी व चेतना गर्ग ने बताया की इस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवीयों ने सफाई अभियान, सृजनात्मक कार्य, सांस्कृतिक गतिविधियां और योगा आदि गतिविधियों में भाग लिया ।ऐसे शिविरों से शिक्षार्थियों में सहयोग, संयम ,कम संसाधनों में गुजारा करना आदि गुणों का विकास होता है इस शिविर का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राशिमा राणा ने किया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में श्री अश्वनी राणा एसोसिएट प्रोफेसर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा एसएमसी प्रधान श्रीमती निशा भंडारी भी मौजूद शिविर के आयोजन में यशवीर चौहान जितेंद्र शर्मा दिलीप ठाकुर जेतेश्वर दत्ता सुभाष दास्तां सागर शुक्ला कुणाल सिंह Tejinder मनोरमा शर्मा तारा चौहान पुष्पा राठोर राजबाला इंदिरा गुप्ता रीता भूपेंद्र शर्मा आदि अध्यापकों का भरपूर योगदान रहा। समापन अवसर पर प्रधानाचार्य तथा योजना अधिकारी ने स्टाफ के सभी सदस्यों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया । समापन समारोह के दौरान स्वयंसेवी यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी दिए गए। इनमें मनिंदर कौर , शिवानी, हर्ष ठाकुर ,उमेश, रविंदर ,सक्षम, करुणा ,कृतिका, प्रतीक्षा, दीक्षिता वीरू,संकल्प ,साहिल, अंकित डिंपल दीपिका आदि को पुरस्कृत किया गया।



