ब्रेकिंग-न्यूज़विविध

बजट सत्र: अभी प्रदेश के 58 छात्र यूक्रेन अथवा पड़ोसी देशों में है

सूमी शहर मे अभी भी भारतीय छात्र फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए विदेश मंत्रालय यूक्रेन रूस दोनों देशों से संपर्क में है

मुख्य मंत्री का यूक्रेन में फंसे छात्रों के बारे में वक्तव्य…

प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि यूक्रेन में युद्ध की स्थिति से उत्पन्न संकट में वहाँ से प्रदेश के छात्रों की सकुशल वापसी की नवीनतम स्थिति से मैं आज पुनः सदन को अवगत कराना चाहूँगा। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए पड़ोसी देशों से ऑप्रेशन गंगा के तहत कमर्शियल व भारतीय वायु सेना के विमानों की उड़ानें संचालित की जा रही हैं। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार पूर्ण संवेदनशीलता से विदेश मंत्रालय एवं यूक्रेन व पड़ोसी देशों में फंसे प्रदेश के छात्रों व उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के 410 छात्र सकुशल वापिस पहुँच चुके हैं। अभी प्रदेश के 58 छात्र यूक्रेन अथवा पड़ोसी देशों में हैं। उनकी वापसी के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

 

विदेश मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार यूक्रेन के पूर्वी भाग में रूस की सीमा के पास स्थित खारकीव से सभी भारतीय अब निकल चुके हैं। सूमी शहर मे अभी भी भारतीय छात्र फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए विदेश मंत्रालय यूक्रेन रूस दोनों देशों से संपर्क में है तथा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

 

हमें पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश के शेष छात्र भी शीघ्र ही सकुशल लोटेंगें। इस संकट की घड़ी में प्रदेश सरकार सभी परिवारों के साथ खड़ी है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close