करोना काल के शिक्षकों को शिक्षक रत्न अवार्ड

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ शिमला के कालीबाड़ी के सभागार में करोना काल के शिक्षक रत्न समारोह का आयोजन करने जा रहा है|
इस समारोह में उन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने करोना महामारी के दौरान शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दिया है|
गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षा मंत्री हिमाचल प्रदेश मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे|मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में टी.जी.टी अध्यापक जो कि अब प्रवक्ता बन गए हैं को विकल्प देने की घोषणा का संघ ने स्वागत किया है। क्योंकि यह प्रवक्ता संघ की 2015 से पुरानी मांग थी जिसे सरकार द्वारा मान लिया गया है|
अतः संघ मुख्यमंत्री का तह दिल से हार्दिक धन्यवाद करता है शिक्षा मंत्री को प्रवक्ताओं की मांग को पूरा करने पर प्रवक्ता संघ की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश भर से शिक्षक शिरकत करेंगे एवं संघ का मांग पत्र भी प्रस्तुत किया जाएगा|
अतः सभी शिक्षक साथियों से आवाहन है कि इस समारोह को सफल बनाने हेतु अधिकांश संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज उपस्थिति दर्ज करवाएं|
हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ (स्कूल न्यू) के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजन कालटा
महासचिव देशराज कटवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, करमचंद ठाकुर, वित्त सचिव राम लाल लोधता, प्रेस सचिव मोहन शर्मा एवं जिला शिमला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने जारी संयुक्त बयान में जानकारी दी।


