हिमाचल बजट: हिमाचल में होगी लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना
धर्मशाला और मण्डी में रेंज स्तर पर दो और साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे।

स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में “लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। लोकगायन में उत्कृष्ठता के लिए ‘लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान’ की शुरूआत भी की गई है।
उधर
साइबर अपराध पर रखी जाएगी पकड़ रखी जाएगी
धर्मशाला और मण्डी में रेंज स्तर पर दो और साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे।
प्रदेश में 4 नये अग्निशमन केन्द्र खुलेंगे और 5 अग्नि शमन पोस्टों को अग्निशमन उपकेन्द्र के रूप में उन्नयनित किया जाएगा।
बॉक्स
खुलेगा महाविद्यालय
स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में “लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। लोकगायन में उत्कृष्ठता के लिए ‘लता मंगेशकर स्मृति राज्य सम्मान’ की शुरूआत।
खेल-कूद प्रतियोगिताओं तथा प्रशिक्षण शिविरों में युवा प्रतिभागियों को मिलने वाली डाईट मनी अब दोगुनी होगी।
प्रदेश मुख्यमंत्री ने कहा कि चार बजटों की तरह यह बजट प्रदेश के चहुँमुखी एवम् समावेशी विकास के प्रति समर्पित है। चालू योजनाओं में आवश्यक संशोधनों के साथ-साथ इस बजट में कई परिव्वयों को आवश्यकतानुसार बढ़ाया गया है। 2022-23 का 51 हज़ार 365 करोड़ रुपये का बजट समाज के सभी वर्गों तक पहुँच कर विकास प्रक्रिया को और अधिक समावेशी तथा समग्र बनाएगा।


