ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

EXCLUSIVE : जम्मू का एक ऐसा गांव जिनके आशियाने देखकर आंखों में आ जाना है पानी

पीएमएवाई में नाम ही दर्ज नहीं, असर न्यूज़ से सरपंच ने साधा संपर्क, कहा: बहुत कोशिश कर रहा हूं मदद की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं

 जम्मू का एक ऐसा गांव है जहां पर लोगों के घरों को देखकर आंखों में पानी आ जाता है। हैरानी तो यह है कि अभी तक इनके नाम पी एम ए वाई में दर्ज नहीं है।

जानकारी के मुताबिक इनके घरों पर टीन की छत भी नहीं और घरों की छतों से बारिश के दिनों में इतना पानी टपकता है कि मानो ये आंखों में आसूं लेकर सरकार से रोज गुहार लगा रहे हो की इनकी ओर भी सरकार एक नजर डाले

इसे लेकर सरपंच पंचायत पंथल अनिल कुमार ने असर न्यूज़ को बताया की इन 2 सालों में उन्होंने बहुत बार BDO डंसल को डीसी जम्मू को उपराज्यपाल साहब  को बहुत बार लेटर दिए। पर अब तक इनका पीएमएवाई में नाम नहीं आया हुआ है और यह बड़े ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनका मानना है कि हर प्रयास किया इनका पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

फिलहाल हैरानी तो ये है की इनके नाम 

पीएमएवाई  लिस्ट में  नहीं है। इस बारे में सरपंच का कहना है कि उन्होंने लिस्ट में इनका नाम डालने की कोशिश की और अभी तक वह भी लिस्ट नहीं आई है। इस क्षेत्र को देखा जाए तो यहां पर ऐसे ही बहुत सारे कच्चे घर है। इस पंचायत पंथल में 80 से 85 घर है, जिनके घर में टिन तक नहीं है। सरपंच  कहते हैं कि दूरदराज का ये  क्षेत्र है । येेपंचायतत पॉन्थल ब्लॉक डंसल , तहसील जम्मू ओर जिला जम्मू है ।

बहरहाल सभी ग्रामीण वासी प्रधानमंत्री सहित प्रदेश मुख्यमंत्री को भी यह गुहार लगा रहे हैं कि वह भी उनके घरों की हालात देखें

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close