छात्रवास की कमी होने के कारण बच्चो को बाहर कमरे लेकर रहना पड़ रहा

राज्यपाल को NSUI विश्वविद्यालय इकाई ने सोंपा ज्ञापन :-
एनएसयूआई इकाई कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा कृषि विश्वविद्यालय मे स्थित सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के डीन को सामुदायिक डिग्री एवम B.tech food technology डिग्री को ICAR से प्रत्यायन (accreditation) दिलवाने के लिए 9/01/2022 को ज्ञापन सौंपा था और उससे पहले कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को भी इस विषय पर 06/01/2022 को ज्ञापन सौंपा था परंतु विद्यार्थियों की इस गंभीर समस्या को बार बार अनदेखा किया गया इसलिए आज 28/02/2022 को कुलाधिपति महोदय को इस विषय के उपर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही छात्रवास की कमी होने के कारण बच्चो को बाहर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है और कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस विषय को भी कुलाधिपति महोदय के समक्ष ज्ञापन पत्र के माध्यम से रखा गया।
हमारे तीन मुख्य मुद्दे/समस्याएं इस प्रकार है –
1. सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में चल रही सामुदायिक एवं B.tech food technology की डिग्री को ICAR से प्रत्यायन दिलवाया जाए ताकि आगामी डिग्री के लिए विद्यार्थियों को JRF परीक्षाओं के माध्यम से अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल सके।
2. सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में चल रही B.tech food technology डिग्री के लिए उचित कक्षाओं और प्रयोगशालाओं का निर्माण किया जाए और उचित अध्यापकों को नियुक्त किया जाए।
3. जैसे की आपको ज्ञात होगा वर्ष 2019 – 2020 में विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक विज्ञान,B.tech food technology और अन्य डिग्रियों में सीटो की संख्या को बड़ाया गया था परंतु विद्यार्थियों के लिए छात्रवास की कोई उचित प्रावधान अभी तक नहीं किया गया है। इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने के लिए NSUI UNIT CSKHPKV PALAMPUR के द्वारा राज्यपाल महोदय जी को ज्ञापन पत्र सौंपा गया।




