खास खबर: मानणेश्वर कला एवं सांस्कृतिक दल शिलारु द्वारा पारंपरिक चोल्टू नृत्य की शानदार प्रस्तुति


हिमवाणी संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है l इसी संकल्प को आगे बढाते हुए हिमवाणी ने ‘मानणेश्वर कला एवं सांस्कृतिक दल शिलारु’ का गठन किया है जिसका संचालन संस्था के सक्रिय सदस्य दीपक शर्मा द्वारा किया जाएगा l लोक संस्कृति के लिए समर्पित युवाओ की इस टीम मे शामिल सदस्यो के नाम है नरेन्द्र शर्मा,कुशाल शर्मा,सतीश,अरूण शर्मा,दिनेश चंद शर्मा,अनिल शर्मा,विक्रम भारद्वाज,दीपक शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,अनिल कुमार,विशाल शर्मा,संदीप शर्मा,पंकज भारद्वाज,सुनिल शर्मा,मोहित शर्मा,पवन लाल गंधर्व,चिरंजीलाल गंधर्व,रोहित कुमार,संदीप कुमार गंधर्व,नेक राम शर्मा आदि l यह टीम भविष्य में लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य करेगी और विलुप्त हो रही लोक संस्कृति जैसे पारंम्परिक चोल्टू लोक नृत्य,शिव आचडी गीत, जत्ती, मुजरा आदि के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में मिलकर काम करेगी ताकि हमारी लोक संस्कृति गाँव की मुडेर से विश्व पटल तक पहुच सके l यह जानकारी संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार ने दी l उन्होने जिला भाषा अधिकारी आदरणीय अनिल हारटा को सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी व धन्यवाद किया साथ ही भाषा विभाग के निदेशक आदरणीय पंकज ललित जी का हिमवाणी संस्था का नाम साहित्यक गतिविधियो को बढावा देने के लिए गेयटी थियेटर शिमला के सम्मेलन हाल उपयोग हेतु सूचि मे शामिल करने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया l
हिमवाणी के उप सचिव ज्ञानी शर्मा, कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा व सभी सदस्य दीपक शर्मा,जितेन्द्र सहोत्रा,रीना शर्मा,अनुराधा शर्मा,रमेश शर्मा,उमा ठाकुर आदि लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरंतर प्रयासरत है l
भाषा एवं संस्कृति विभाग शिमला द्वारा लोक संस्कृति के सरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा मे वर्ष 2022 के जिला स्तरीय लोक नृत्य/वाध्य यंत्र प्रतियोगिता का आयोजन गेयटी प्रेक्षागृह के बहुउदेशीय हॉल में दिनांक 25/02/2022 को किया गया,जिसमे मानणेश्वर कला एवं सांस्कृतिक दल शिलारु’ द्वारा पारंपरिक चोल्टू नृत्य प्रस्तुत किया गया l लुप्त होती इन पारंपरिक विधाओ का संरक्षण और संवर्द्धन बहुत जरुरी है,ताकि हम इस अनमोल खजाने को भावी पीढी के लिए सहज कर रख सके l



