विविध
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय शिमला 26 फरवरी को पासपोर्ट अदालत का आयोजन करेगा

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, शिमला द्वारा 26 फरवरी (शनिवार) को पासपोर्ट कार्यालय, रेलवे बोर्ड भवन, शिमला में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर लंबित मामलों के संबंध में पासपोर्ट अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, शिमला के वरिष्ठ अधीक्षक, श्री. के.सी. नड्डा ने पीआईबी को बताया कि आवेदकों से अनुरोध है कि कृपया उक्त तिथि पर आपत्ति (पहले से जारी आपत्ति पत्र) के अनुपालन के साथ उपस्थित हों ताकि उस दिन इन मामलों का फैसला किया जा सके।



