बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर शैशर के लिए किया रवाना

वंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने रविवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर शैशर के लिए रवाना कर दिया है। बस सेवा शुरू होते ही दो पचायतो के ग्रामीण खुशी से झूम उठे हैं और वंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का ग्रामीणों ने बस सेवा शुरू करने के लिए आभार प्रकट किया है । हालांकि लोक निर्माण विभाग ने 6 माह पूर्व न्यूली शैशर सड़क को बस सेवा के लिए तैयार कर दिया है और ग्रामीणों को 6 माह से बस सेवा शुरू होने का इंतजार था लेकिन रविवार को वंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने ग्रामीणों के इंतजार को समाप्त कर दिया है और वंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने शैशर व देऊरीधार पंचायत के ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली न्यूली – शैशर संपर्क मार्ग पिछले कई वर्षों से एक अदद बस सुविधा के लिए तरस रही थी जिसे वंजार के विधायक ने रविवार को आम जनता का सपना पूरा कर बस सेवा प्रदान कर दी है। शैशर पंचायत के प्रधान मथरा देवी उप प्रधान रोशन लाल देऊरीधार पंचायत के प्रधान भगतराम उपप्रधान हेमराज ने बस सेवा शुरू होने पर सरकार प्रशासन व खा लिया विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है जिसका उन्हें पिछले कई वर्षों से इंतजार था उन्होंने कहा कि बस सेवा शुरू होने से जहां पंचायत के दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा वही स्कूली बच्चे भी इस बस सेवा शुरू होने से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि दर्जनों छात्र छात्राएं पढ़ाई करने के लिए पिछले कई वर्षों से 10 किलोमीटर पैदल चलकर जहां पहले मुख्य मार्ग तक पहुंचते थे वही बस सेवा शुरू होने से स्कूली बच्चों ने भी राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग पहले जहां मजबूरन निजी वाहनों में भारी भरकम किराया देकर सफर करते थे वही अब बस सेवा शुरू होने से पंचायत के ग्रामीण कम खर्च पर सफर कर सकेंगें। इस अवसर पर वंजार भाजपा




