ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

असर इंपैक्ट : समीरा की आपबीती देख कुछ इस तरह बढ़े मदद के हाथ….

असर न्यूज ने उठाया था मामला, बच्चों के लिए शिक्षा के किए भी की जाएगी हेल्प

समीरा की मदद के लिए अब कई हाथ आगे आए हैं।

पति से प्रताड़ना की शिकार महिला का मामला असर न्यूज के द्वारा उठाए जाने के बाद अब कई लोगों ने उससे संपर्क किया है।

सरीना जोकि  शिमला के कोटखाई की रहने वाली है उनका कहना है कि 2003 में उन्होंने अपने पति से भागकर शादी की थी जो कि उत्तराखंड के रहने वाले थे परंतु वे शिमला में ही काफी सालों से रह रहे थे। सरीना का कहना है कि उनके पति ने उन्हें बहुत से झूठे वादे करके बहला-फुसलाकर शादी कर ली थी कि उनका शिमला में अपना मकान है और वह शादी के बाद यही सेटल हो जाएंगे परंतु ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

शादी करने के बाद वे शोघी में किसी किराए के मकान में रहते थे। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे। करीना का कहना है कि उनके पति हर तरह का नशा करते थे एवं उन्हें बहुत ज्यादा मारते पीटते थे। और साथ ही अपने गले पर चाकू रखकर खुद को मारने की धमकी भी देते थे कि अगर वह किसी को बताएगी तो वह खुद की जान ले लेगा। 

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

शादी के कुछ सालों बाद उन्हें उनके दोनों बच्चों के साथ मारपीट कर और गंदी गंदी गालियां देकर घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद सरीना 1 साल तक अपने मायके में रही उसके बाद अब से संजौली में एक किराए के मकान में रहती है और आईजीएमसी में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है। परंतु वहां से भी उन्हें बहुत कम वेतन मिलता है जिसकी वजह से हुए अपना और अपने दोनों बच्चों का गुजारा नहीं कर पा रही है।शारीरिक रूप से स्वस्थ ना रहने की वजह से इसे वहां भी ज्यादा काम नहीं कर पाती है।सरीना का कहना है कि उन्हें कुछ रिश्तेदारों से पता चला है कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है और उनके दो बच्चे भी हैं। इसके बाद इस मामले को लेकर सरीना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और पति से भरण-पोषण के लिए एक उचित राशि दिलाने के लिए अपील की थी। परंतु कोर्ट में भी इस मामले को 5 साल हो गए हैं। परंतु उन्हें किसी भी तरह की कोई भी मदद नहीं मिली है।

 

उसके बाद एक संस्था कनेक्टिव लाइफ ने सरीना की मदद की।  असर न्यूज़ के माध्यम से बहुत सारे लोग सरीना की मदद के लिए आगे आए। Dew Talk अकादमी के संस्थापक और सीईओ ठाकुर सतीश मेहता भी इस बेसहारा महिला की सहायता के लिए आगे आए हैं उनका कहना है कि हमारी अकादमी सरीना के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देकर उनके परिवार की मदद करना चाहती है ताकि वे अपने जीवन में बस सकें। इसके अलावा आशु ठाकुर, राजन रेखटा, राज सिंह, दिनेश वर्मा, पंडित शर्मा, डिंपी ठाकुर, गौरव वर्मा, सोनू सिंह एवं रामलोक ठाकुर इत्यादि लोग सरीना की मदद के लिए आगे आए हैं।

 

सरीना ने असर न्यूज़ के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें रहने के लिए कोई घर उपलब्ध करवाया जाए और उन्हें सरकारी नौकरी भी दिलाई जाए जिससे कि वह अपने बच्चों के खान-पान एवं पढ़ाई इत्यादि का खर्चा उठा कर उन्हें एक अच्छी जिंदगी दे सके।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close