बड़ी खबर : फिर बंदिशों में हिमाचल, जल्द ही मेलों के आयोजन और लंगर लगाने पर रोक
कैबिनेट में हुआ फैसला

मंत्रिमंडल ने शुक्रवार की बैठक में फिर से बंदिशें लगाने का फैसला ले लिया है। सांस्कृतिक- धार्मिक, कार्यक्रमों, भंडारों और मेलों पर अगले आदेश तक रोक लगाने तथा छोटे कार्यक्रमों में भी अधिकतम 200 लोग व इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को आने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा नो मास्क नो सर्विस के नियम को सख्ती से लागू किया जाएगा।
मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई को भी गंभीरता से करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का भी फैसला लिया गया। वहीं, बैठक में वन विभाग में वन रक्षक के 190 पदों को भरने की मंजूरी के अलावा कुछ पुलिस पोस्ट को पुलिस चौकी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का फैसला लिया गया। वहीं, विधायकों को गाड़ियों पर झंडी लगाने के लिए विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल पर कैबिनेट में सहमति नहीं बनी।




