विविध

15 साल से नीचे के सभी बच्चों के लिए 17 फरवरी से स्कूल आने का फरमान पर कांग्रेस हैरान

टीकाकरण से पहले स्कूल खोलने पर जताई आपत्ति

प्रदेश कांग्रेस सगंठन महासचिव रजनीश किमटा ने प्रदेश सरकार के उस फैंसले पर हैरानी जताई है जिसमें उन्होंने 15 साल से नीचे के सभी बच्चों के लिए 17 फरवरी से स्कूल आने का फरमान जारी कर दिया है।उन्होंने कहा कि अभी देश प्रदेश में कोरोना का ख़ौफ़ जारी है,हररोज सेंकडो लोग इसकी चपेट में आ रहें है,ऐसे में इन बच्चों को स्कूल में बुलाना इनके स्वास्थ्य को एक गम्भीर खतरा उतपन्न हो सकता है।

किमटा ने आज यहां एक बयान में सरकार से इस फेंसलें पर पुनः विचार करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि अभी तक इन बच्चों को कोरोना से बचाव के कोई भी टीका नही लगा है।ऐसे में अगर इन बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलता है तो इसकी जिम्मेवारी कोन लेगा।उन्होंने कहा कि आज जब सरकार ने आम लोगों के किसी भी होटल, ऑफिस या कही भी आने जाने से पूर्व लोगों से दोनों टीका लगाने की पुष्टि कर रही है तो ऐसे में स्कूल आने वाले इन छोटे बच्चों की कोरोना से सुरक्षा के क्या उपाय है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भावी भविष्य है और इनके स्वास्थ्य के प्रति कोई भी लापरवाही सहन नही की जा सकती। पूरे देश व विश्व मे इस समय इस खतरनाक बीमारी को लेकर चिंताएं बढ़ती ही जा रही है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

किमटा ने कहा है कि जबतक इस महामारी का खतरा पूरी तरह टल नही जाता और 15 साल से नीचे के बच्चों का कोरोना टीका करण नही हो जाता तबतक इन्हें ऑनलाइन क्लासेज पर ही रखना उचित होगा।उन्होंने कहा है कि इस बारे कोई भी फैंसला जल्दबाजी में नही पूरी तरह सोच समझ कर स्वास्थ्य विशेषयज्ञों की राय मशविरे के बाद ही लिया जाना चाहिए व पूरी सुरक्षा से 15 साल से नीचे के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाना चाहिए।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close